Friday , January 10 2025

कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ज़ारी किया अपना प्रतिज्ञा पत्र 2022

कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र (कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र 2022) जारी कर दिया। कांग्रेस ने इस घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10 करोड़ ‘स्टार्टअप निधि’ देने जैसी 10 गारंटी दी हैं। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
कांग्रेस के इस प्रतिज्ञा पत्र 2022 को ‘हिमाचल हिमाचलियत और हम’ नाम दिया है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। घोषणापत्र जारी करने के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एसआईसीसी) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और एआईसीसी सचिव तेजिंदर पाल बिट्टू तथा मनीष चतरथ भी मौजूद थे। कांग्रेस की 10 गारंटी 1. पुरानी पेंशन होगी बहाल 2. युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार 3. महिलाओं के लिए हर महीने 1500 रुपये 4. 300 यूनिट बिजली फ्री 5. बागवान तय करेंगे फलों की कीमत 6. युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड 7. हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल 8. मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में होगा मुफ्त इलाज 9. पशुपालकों से हर दिन खरीदेंगे 10 लीटर दूध 10. 2 रुपये में होगी गोबर खरीदी

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …