Monday , October 7 2024

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की बिगड़ी तबीयत, हैदराबाद ले जाने की तैयारी

बड़ी खबर बिहार राजधानी पटना से आई है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की तबीयत खराब हो गई है। बीती रात हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। आज उन्हें हैदराबाद ले जाने की तैयारी चल रही है। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने के लिए सलाह दी है। एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें आज हैदराबाद ले जाया जाएगा। उन्हें एक्सपर्ट डॉक्टरों की देखभाल में पटना से हैदराबाद ले जाया जाएगा। वहां उनका बेहतर इलाज कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि नीरज कुमार के हार्टमें प्रॉब्लम आ रहा था।  कुछ दिन पहले उन्हें पेसमेकर लगाया गया था। उसके बाद से वह लगातार इलाज में चल रहे थे।  मंगलवार देर रात अचानक उनकी हालत बिगड़ गई।  जिसके बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Check Also

‘सिर्फ मुरली से कुछ नहीं होगा, सुदर्शन भी जरूरी है’, सीएम योगी ने किस बात पर दी ये चेतावनी

CM Yogi Adityanath Statement : सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को त्रिपुरा के अगरतला में बड़ा …