Friday , October 25 2024

पटना समेत कई बड़े शहरी केंद्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार, पढ़े पूरी ख़बर

बिहार के ज्यादातर जिलों में वायु गुणवत्ता का स्तर बदलते मौसम से प्रभावित हो रहा है। सूबे के ज्यादातर जिलों में एयर क्वालिटी सूचकांक 200 के पार ख़राब दर्ज किया गया है। राजधानी पटना समेत सभी बड़े शहरी केंद्रों में एयर क्वालिटी गिर रही है। रविवार सुबह बिहार के ज्यादातर जिलों में एयर क्वालिटी प्रभावित रही। छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में वायु गुणवत्ता का गिरता स्तर लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकता है। रविवार की सुबह राजधानी पटना में सभी मॉनिटरिंग केंद्रों पर AQI 200 के पार दर्ज किया गया। पटना, सीवान, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में वायु गुणवत्ता बदतर स्थिति में रही। आगामी कुछ दिनों में धुंध और कोहरे के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक प्रभावित हो सकता है।
शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 56 ठीक है
आरा डीएम ऑफिस 259 खराब है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 152 अच्छी नहीं है
बेगूसराय आनंदपुर 215 खराब है
बेतिया कमलनाथ नगर 255  खराब है
भागलपुर कचहरी चौक 254 खराब है
मायागंज डाटा नहीं है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी डाटा नहीं है
बक्सर सेंट्रल जेल 275 खराब है
छपरा दर्शन नगर 268 खराब है
दरभंगा टाउन हॉल 263 खराब है
गया कलेक्टर ऑफिस 142 अच्छी नहीं है
करीमगंज 205 खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 70 ठीक है
हाजीपुर ओद्योगिक क्षेत्र 259 खराब है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 173 खराब है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 79 ठीक है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस 216  खराब है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 249 खराब है
मुंगेर टाउन हॉल 244 खराब है
मुजफ्फरपुर बुद्दा कॉलोनी 268 खराब है
दाउदपुर कोठी 212 खराब है
डीएम ऑफिस 190 अच्छी नहीं है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 267 खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 230 खराब है
तारामंडल 232 खराब है
मुरादपुर 254 खराब है
राजबंशी नगर 278 खराब है
समनपुरा 280 खराब है
पूर्णिया मरियम नगर 173 अच्छी नहीं है
राजगीर डांगी टोला 190 अच्छी नहीं है
सहरसा पुलिस लाइन 235 खराब है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 263 खराब है
सासाराम दादा पीर 188 अच्छी नहीं है
सिवान चित्रगुप्त नगर 271   खराब है
एयर क्वालिटी इंडेक्स के आधार पर वाय प्रदूषण के स्तर को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है। इस आधार पर AQI के नंबर किस खतरे की तरफ इशारा करते हैं, लिस्ट में देखें –
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा
 

Check Also

न घर, न गाड़ी; सिर्फ 30 हजार कैश…जानें कितनी संपत्ति की मालकिन हैं दिल्ली की CM आतिशी?

Delhi New CM: भारत की राजधानी नई दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। अरविंद केजरीवाल …