Friday , January 10 2025

हरियाणा सरकार ने इस परियोजना को दी मंजूरी, पढ़े पूरी ख़बर

हरियाणा सरकार ने मेट्रो नेटवर्क मजबूत करने के लिए गुरुग्राम के रेजांगला चौक से दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 तक मेट्रो चलाने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार के हिस्से के साथ 1541 करोड़ की सकल परियोजना लागत को मंजूरी दी।
दस्तावेज तैयार करने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रशासनिक सचिव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल ने फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण नियम, 2022 बनाने को भी स्वीकृति दी है। यह परियोजना शहर के अधिकतम हिस्से को दिल्ली से जोड़ेगी। रेजांगला चौक मेट्रो स्टेशन पर पुराने गुरुग्राम से जुड़ने वाली लाइन पर और द्वारका सेक्टर-25 के स्टेशन तथा ब्लू लाइन द्वारका पर सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो बदलने की सुविधा मिलेगी। कुल सात स्टेशन होंगे मेट्रो के इस रूट पर कुल सात स्टेशन होंगे। इनमें रेजांगला चौक, चौमा, सेक्टर-110, सेक्टर-111, द्वारका सेक्टर-28, द्वारका सेक्टर-25 और सेक्टर-21 स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो शुरू होने के बाद द्वारका से आधे घंटे से भी कम समय में यात्री पालम विहार तक पहुंच सकेंगे। आठ किलोमीटर लंबा रूट परियोजना पर 1687 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वर्ष 2023 में निर्माण शुरू होगा और 2027 तक पूरा होगा। यह रूट 8.40 किलोमीटर लंबा होगा। चार किलोमीटर हिस्सा पालम विहार से सेक्टर-111 के बीच गुरुग्राम सीमा में होगा। शेष द्वारका सेक्टर-21 तक दिल्ली सीमा में होगा। एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा पालम विहार से द्वारका तक मेट्रो विस्तार से करीब एक लाख लोग लाभान्वित होंगे। औद्योगिक नगरी गुरुग्राम में हजारों की संख्या में औद्योगिक इकाइयों सहित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय हैं। लाखों की संख्या में दिल्ली से लोग यहां काम करने के लिए आते हैं, इसके अलावा यहां से भी लोग काम के लिए दिल्ली जाते हैं। वर्तमान में लोगों को द्वारका जाने के लिए या वहां से गुरुग्राम मेट्रो की दो लाइन बदलनी पड़ती है। समय बचाने के लिए लोग टैक्सी, कार पूल, बसों या निजी वाहनों का सहारा लेते हैं। इससे एक ओर जहां सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ता है, वहीं प्रदूषण की भी समस्या रहती है। मेट्रो का विस्तार होने से लोग कम समय में और बेहतर तरीके से अपने गंतव्यों के बीच सफर कर पाएंगे। 1687 करोड़ के डीपीआर का यह प्रोजेक्ट वर्ष 2023 में शुरू होगा और 2027 तक पूरा होगा। 2008 के बाद पहला मेट्रो विस्तार होगा लगभग एक दशक से ज्यादा समय से लोग जिले में मेट्रो विस्तार की मांग कर रहे हैं। इस मांग पर हुडा सिटी सेंटर से पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार की योजना बनाई गई थी। जिसके तहत हुडा सिटी सेंटर से सुभाष चौक, पालम विहार, सेक्टर-22 होते हुए साइबर सिटी तक मेट्रो का विस्तार करने की योजना बनी थी। प्रदेश सरकार से मंजूरी के बाद फाइल कई सालों से स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास लंबित है। इस बीच गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच भी लाइट मेट्रो की योजना बनी। इसपर भी काम फाइलों में चल रहा है। तीन साल पहले तैयार हुआ था प्रस्ताव नवंबर 2019 में पहली बार इस मेट्रो लिंक का प्रस्ताव तैयार हुआ था। अप्रैल 2020 में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन द्वारा तकनीकी फिजिबिलिटी का अध्ययन करने के लिए दी गई। इसकी ड्रॉफ्ट डीपीआर आठ मई 2020 को तैयार की गई उसके बाद डीपीआर 11 अप्रैल 2022 को सरकार को सौंपी गई। मुख्यमंत्री ने इसमें कुछ बदलाव करने को कहा था। उसके बाद अंतिम डीपीआर तैयार होने पर बुधवार को हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूर कर दिया गया।

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …