Thursday , January 9 2025

केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक ने की अपनी के छात्रा से छेड़छाड़

पिथौरागढ़ जिले में केंद्रीय विद्यालय के एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। धारचूला पुलिस ने रविवार को आरोपी शिक्षक और पॉक्सो के एक अन्य मामले के आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। आरोपी शिक्षक हल्द्वानी निवासी है। कोतवाल कुंवर सिंह रावत के अनुसार, पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बीते दिनों केंद्रीय विद्यालय में तैनात हल्द्वानी निवासी शिक्षक गोविंद सिंह नगरकोटी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी, शिक्षक नगरकोटी के खिलाफ धारा 354अ, 354ई तथा पॉक्सो एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल ने बताया कि रविवार को आरोपी शिक्षक गोविंद नगरकोटी और पॉक्सो के एक अन्य मामले में ग्रामसभा चल निवासी जीवन चलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दे रहे ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा; बताया क्या है उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य?

CM Pushkar Singh Dhami is Promoting ‘Vocal for Local’: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …