Tuesday , January 7 2025

 प्रधानमंत्री श्री महाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण और अवलोकन, पढ़े पूरी ख़बर

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘श्री महाकाल लोक’ को बाबा महाकाल को समर्पित करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री शाम 05.30 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। उज्जैन पहुंचने पर प्रधानमंत्री पहले महाकाल बाबा के गर्भगृह में पूजन अर्चना करेंगे।प्रधानमंत्री करीब 40 मिनट तक महाकालेश्वर मंदिर में रहेंगे। इसके बाद शाम 06.25 मिनट पर प्रधानमंत्री महाकाल प्रोजेक्ट के नंदी द्धार पहुंचेगे। प्रधानमंत्री श्री महाकाल लोक का लोकार्पण और अवलोकन करेंगे। जिसके बाद 07.10 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी। महाकाल कॉरिडोर के प्रथम घटक में पैदल चलने के लिए उपयुक्त 200 मीटर लम्बा मार्ग बनाया गया है। इसमें 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लम्बी म्युरल वॉल बनाई गई है। इसके साथ ही 108 शिव स्तंभ, शिव की विभिन्न मुद्राओं सहित निर्मित हो चुके हैं, जो अलग ही छटा बिखेर रहे हैं। महाकाल पथ के किनारे भगवान शिव को दर्शाने वाली धार्मिक मूर्तियां स्थापित की गई हैं। पथ के साथ दीवार चित्र शिव पुराण की कहानियों पर आधारित हैं। महाकाल मंदिर का परिसर जो पहले 2.82 हेक्टेयर में था लेकिन पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद 20.23 हेक्टेयर का हो गया है। दो चरणों में हो रहे श्री महाकाल लोक के निर्माण कार्य का 856 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है। योजना के प्रथम चरण में 350 करोड़ रूपये की लागत से भगवान श्री महाकालेश्वर के आंगन में छोटे और बड़े रूद्रसागर, हरसिद्ध मंदिर, चार धाम मंदिर, विक्रम टीला आदि का विकास किया गया है। जिसमें महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिड-वे जोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डैक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स और गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य शामिल हैं। श्री महाकाल लोक में महाकाल संकुल को पूर्णतया शिवमय सजाया गया है। इसमें कमल कुंड,सप्त ऋषि मंडल, शिव स्तंभ, मुक्ताकाश रंगमंच का निर्माण को मुख्य माना जा रहा है। इसमें 50 डायमीटर का कमल कुंड,54 फीट ऊंचा पंचमुखी शिव स्तंभ, 20 फीट ऊंचा सप्तऋषि प्लाजा,26 फीट ऊंचा नंदी द्वार और 18 हजार 600 वर्ग फीट क्षेत्र का त्रिवेणी मंडपम महाकाल मंदिर को भव्यता प्रदान करता है। वहीं पुराण प्रसिद्ध रुद्र सागर के तट के विकास के साथ त्रिवेणी संग्रहालय का एकीकरण कर चारों ओर हरियाली भरा वातावरण बनाया गया है। श्री महाकाल लोक के 111 फीट लंबे कॉरिडोर को शिव विवाह के वृतांत को प्रदर्शित करते हुए मोरल पेंटिंग प्रदर्शित की गई है। श्री महाकाल लोक में स्थापित मूर्तियां उसको भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। श्री महाकाल लोक के नाइट गार्डन में भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित 190 मूर्तियां स्थापित की गई है। परिसर में 108 स्तंभ स्थापित किए गए हैं, जिन पर भगवान शिव एवं उनके गुणों की विचित्र मुद्राएं बनी हुई है। श्री महाकाल लोक में 18 फीट ऊंची 8 प्रतिमाएं स्थापित की गई है। इसमें नटराज, शिव पुत्र गणेश और कार्तिकेय, दत्तात्रेय अवतार,पंचमुखी हनुमान, चंद्रशेखर महादेव की कहानी शिव और सती,समुद्र मंथन के दृश्य शामिल है।

Check Also

अलविदा मनमोहन सिंह! पूर्व PM की अंतिम विदाई पर 7 ताजा अपडेट्स

Former PM Manmohan Singh Last Rites: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आखिरी दर्शन …