Friday , January 3 2025

जाने नवमी में कन्या पूजन करने का शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को कन्या पूजन अत्यंत शुभ माना गया हहै। मान्यता है कि नवमी के दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को महानवमी भी कहा जाता है। इस साल नवरात्रि की नवमी 4 अक्टूबर, मंगलवार को है। अगर आप भी नवमी तिथि पर हवन पूजन करने के साथ कन्या पूजन करने वाले हैं तो यहां जान लें सभी शुभ मुहूर्त- नवमी तिथि कब से कब तक- नवमी तिथि 03 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगी, जो कि 04 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। नवमी के पूजन मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- 04:38 ए एम से 05:27 ए एम। अभिजित मुहूर्त- 11:46 ए एम से 12:33 पी एम। विजय मुहूर्त- 02:08 पी एम से 02:55 पी एम। गोधूलि मुहूर्त- 05:52 पी एम से 06:16 पी एम। अमृत काल- 04:52 पी एम से 06:22 पी एम। रवि योग-पूरे दिन। दिन के चौघड़िया मुहूर्त- शुभ मुहूर्त – 06:15 ए एम से 07:20 ए एम शुभ मुहूर्त – 09:39 ए एम से 11:58 ए एम शुभ मुहूर्त – 03:44 पी एम से 05:11 पी एम

Check Also

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने CM पद से दिया इस्तीफा, शिवसेना बोली- मोदी-शाह का फैसला सर्वमान्य

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री …