Thursday , March 28 2024

नायका ने दिया अपने इनवेस्टर्स को ये बड़ा तोहफा, पढ़े पूरी ख़बर

कंपनी ने फिक्स की बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट नायका ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी बोर्ड ने 3 अक्टूबर को हुई मीटिंग में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देना अप्रूव किया है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट गुरुवार 3 नवंबर 2022 फिक्स की है। बोनस शेयर 2 दिसंबर 2022 को या इससे पहले निवेशकों को मिल जाएंगे। नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2574 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1208.40 रुपये है। इस साल अब तक शेयरों में 35% की गिरावट नायका के शेयरों में इस साल अब तक करीब 35 पर्सेंट की गिरावट आई है। साल की शुरुआत में यानी 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2086.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। नायका के शेयर 3 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 1370.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में नायका के शेयरों में करीब 24 पर्सेंट की कमजोरी देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 39 पर्सेंट के करीब लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में नायका के शेयरों में 5 पर्सेंट का उछाल आया है।  

Check Also

पीपीएफ, एनपीएस और सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशक 31 मार्च तक जरूर निपटा लें काम

हर महीने कई वित्तीय कामों की आखिरी डेडलाइन होती है। मार्च का महीना फाइनेंशियल कामों …