Saturday , May 31 2025

बस-बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की हुई मौत 

तेज रफ्तार बस और बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों बाइक सवार की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तीनों मृतक ग्राम दरबा में अपने स्वजन के यहां किसी काम के चलते आ रहे थे। तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
हाइवे में ग्राम दरबा के पास की घटना बिरेझर चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह ठाकुर ने बताया कि 17 सितंबर को शाम गुप्ता ट्रैवल्स की बस यात्री लेकर धमतरी से रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी कौनकेरा राजिम निवासी बलराम पुत्र बलभद्र गोस्वामी 45 वर्ष, गजेंद्र 40 वर्ष पुत्र यशवंत गोस्वामी और पुरुषोत्तम 46 वर्ष पुत्र गोवर्धन गोस्वामी एक बाइक में सवार होकर स्वजन के यहां ग्राम दरबा आ रहे थे, तभी ग्राम दरबा में नेशनल हाईवे पर टर्निंग के पास बाइक व बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची, तो बिरेझर चौकी प्रभारी व पुलिस टीम ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद लाया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति गंभीर होने की वजह से घटना के कुछ देर बाद अस्पताल में तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने स्वजन को

Check Also

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने पत्रकार को गोलियों से भूना, परिवार के 4 सदस्यों की पहले हो चुकी है हत्या

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक वरिष्ठ पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। …