Monday , January 13 2025

T20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप हो सकते है ये भारतीय ख़िलाड़ी

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा से एक क्रिकेट फैन ने पूछा कि क्या रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ड्रॉप किया जा सकता है? इस पर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी, क्योंकि फैन ने 2007 के वर्ल्ड कप की टीम का उदाहरण दिया था। आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि क्या रोहित, केएल और विराट को टी20 वर्ल्ड कप में ड्रॉप करना संभव है? क्योंकि बीसीसीआई ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा ही किया था। इसको लेकर आकाश ने कहा, “मैं इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं कि उनको अभी ड्रॉप करना चाहिए या कुछ सोचना चाहिए। 1,2,3 को खेलना भी चाहिए या अच्छा प्लेटफॉर्म अर्जित करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “टी20 वर्ल्ड कप में हमारे अच्छे मुकाबले हैं। साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और कई टीमें हैं, हमारे ग्रुप में। मैं चाहता हूं कि हमारे तीनों खिलाड़ी खेलें और अच्छे से खेलें।” ये सवाल इसलिए उठा था, क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। इस टीम में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली शीर्ष तीन का हिस्सा थे।  

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …