Wednesday , January 8 2025

हुंडई ने लॉन्च की अपनी ये ज़बरदस्त कार

हुंडई ने आज इंतजार खत्म करते हुए भारत में नई Venue N Line SUV को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट N6 और N8 में पेश किया गया। N6 की कीमत 12.16 लाख (एक्स-शोरूम) और N8 की कीमत 13.15 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसके दोनों वेरिएंट के डूअल टोन मॉडल भी है जिनकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 15,000 रुपये ज्यादा है। नई हुंडई वेन्यू एन लाइन की बुकिंग पिछले महीने 20000 रुपये के साथ शुरू हो चुकी है। हुंडई वेन्यू एन लाइन इंजन हुंडई वेन्यू एन लाइन में 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन है, जो 118bhp और 172nm का टॉर्क पावर जनरेट सकता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड नॉर्मल, इको और स्पोर्ट है। नई हुंडई वेन्यू एन लाइन सेकेंड जनरेशन के 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ आती है। हुंडई वेन्यू एन लाइन फीचर्स हुंडई वेन्यू एन लाइन में रूफ रेल, बम्पर फेंडर और साइड सिल्स पर डार्क क्रोम ग्रिल, रूफ स्पॉइलर, ट्विन-टिप एग्जॉस्ट और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए है। इसके इंटीरियर में लाल कलर के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम देखने को मिल जाती है। 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम हुंडई वेन्यू एन लाइन में एन लाइन ब्रांडिंग के साथ लेदर की सीटें दी गई है। इसके अलावा 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, तीन ड्राइविंग मोड, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट, ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट और रेड एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एंड्रॉइड ऑटो और चार डिस्क ब्रेक सेटअप जैसे फीचर्स भी दिए गए है। हुंडई वेन्यू एन लाइन वेरिएंट और कीमत हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 6 डीसीटी, कीमत 12.16 लाख,  हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 6 डीसीटी डुअल-टोन, कीमत 12.31 लाख, हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 8 डीसीटी कीमत 13.15 लाख, हुंडई वेन्यू एन लाइन एन 8 डीसीटी डुअल-टोन कीमत 13.30 लाख। उपर दी गई सभी कीमत एक्स शोरूम है।

Check Also

30 मिनट में 80% चार्ज और 470 km की रेंज, 9 जनवरी को लॉन्च होगी Mercedes G 580

Mercedes G 580 को भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसे भारत …