Wednesday , December 25 2024

हरिद्वार में ढाई साल की बच्ची का बेरहमी से क़त्ल

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के खाला टिहरा के जंगल में ढाई साल की बच्ची का गला रेत कर हत्या कर दी गई। गन्ने के खेत में बच्ची का शव बरामद हुआ है। मौके से पुलिस को मोबाइल फोन, दो नशे की गोलियां, खून से लथपथ एक टी-शर्ट, जूते बरामद हुए हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुची है।

घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही है। मंगलवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे एक किसान अपने खेत खाला टिहरा में बाजरा काटने गया। गन्ने के खेत में अंदर घुसा तो देखा कि वहां पर ढाई साल की बच्ची खून से लथपथ पड़ी है। सूचना सिडकुल पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जानकारी जुटाई और आसपास के लोगों से बच्ची की शिनाख्त कराने के प्रयास किए।

लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र कुमार रावत ने बताया कि जिस किसान के खेत में बच्चे का शव मिला है। उसके सामने उसे सोमवार में आरोपी को देखा है। उसका स्केच बनवाया जा रहा है। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार उनियाल भी मौके पर थे।

 

Check Also

‘सिर्फ मुरली से कुछ नहीं होगा, सुदर्शन भी जरूरी है’, सीएम योगी ने किस बात पर दी ये चेतावनी

CM Yogi Adityanath Statement : सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को त्रिपुरा के अगरतला में बड़ा …