Wednesday , January 8 2025

रेड के बाद सामने आए मनीष सिसोदिया, जाने क्या कहा

सीबीआई के छापेमारी के बाद सामने आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह छापेमारी राजनीति से प्रेरित है। इसके लिए ऊपर से आदेश आए थे। हमने कभी कुछ गलत नहीं किया और कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, इसलिए हम किसी से डरते नहीं हैं। सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई की टीम का व्यवहार बहुत अच्छा था। हमने सीबीआई अधिकारियों का जांच में पूरा सहयोग किया और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सीबीआई अधिकारी मेरा फोन और लैपटॉप और विभाग की कुछ फाइलें साथ लेकर गए हैं। सिसोदिया ने कहा कि हमने ईमानदारी से काम करके स्कूल और अस्पताल बनाए हैं। लाखों बच्चों का भविष्य संवारा और लाखों बीमार लोगों का इलाज किया है। उन सब की दुआएं हमारे साथ हैं। जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास और 30 अन्य स्थानों पर शुक्रवार को छापे मारे। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सिसोदिया के निकट सहयोगी की कंपनी को कथित रूप से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। सीबीआई की इस कार्रवाई से आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है। ‘आप’ ने आरोप लगाया है कि सीबीआई ‘ऊपर से मिले’ आदेशों पर काम कर रही है। सीबीआई ने बुधवार को इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर शुक्रवार सुबह 8 बजे से सिसोदिया के आवास सहित सात राज्यों में छापेमारी शुरू की थी। सिसोदिया के घर करीब 14 घंटे चली छापेमारी के बाद सीबीआई टीम रात 10:30 बजे उनके घर से बाहर निकली। सीबीआई ने बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 477-ए (अभिलेखों के मिथ्याकरण) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-सात सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दायर अपनी प्राथमिकी में सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Check Also

Fog Photos: कोहरे में गायब हुआ ‘ताजमहल’, देखें दिल्ली से असम तक के हालात

  Fog Photos: पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है। …