श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची एक पुल और दो सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजधानी में निर्माण के लिए एक पुल और दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है और मुख्यमंत्री राजधानी के लोगों को परियोजना के रूप में तोहफा देंगे। सड़क-पुल की इन योजनाओं की कुल लागत 666.13 करोड़ रुपये आएगी। पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत बनने वाली इन परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम सिरमटोली स्थित सरना स्थल मैदान में एक बजे होगा। मुख्यमंत्री इसी स्थान पर ऑनलाइन तीनों परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
सिरमटोली-राजेंद्र नगर होते हुए मेकॉन गोलचक्कर तक फ्लाईओवर का निर्माण, दूसरा बूटी मोड़ से कांटाटोली-नामकुम ब्रिज तक फोरलेन सड़क बनेगी। इसमें पांच ब्रिज भी होगा। वहीं, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक की सड़क के चौड़ीकरण-मजबूतीकरण किया जाएगा। सिरमटोली से मेकॉन तक फ्लाईओवर निर्माण का जिम्मा एलएंडटी कंपनी को दिया गया है। यह पुल नेपाल हाउस तक भी बनेगा। वहीं, अन्य दो सड़कों की निविदा अंतिम चरण में है। अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक की सड़क कुछ दूर तक टू-लेन फिर फोर-लेन बनेगी।
1. फ्लाईओवर व एलिवेटिड आरओबी परियोजना
कहां से कहां तक
– सिरमटोली-पटेल चौक-राजेंद्र चौक-मेकॉन गोलचक्कर पर चार लेन फ्लाइओवर व एलिवेटेड आरओबी
– 339.69 करोड़ लागत
– 20 माह में काम पूर्ण करने की अवधि
– 2.34 किमी कुल लंबाई
– काम का प्रकार- फोरलेन फ्लाईओवर, आरओबी जिसकी लंबाई 1480 मीटर है, जिसमें 132 मीटर का केबल स्टेयड ब्रिज भी है।
– 500 मीटर पहुंच पथ की लंबाई
2. फोर लेन रोड परियोजना
कहां से कहां तक
– विकास नेवरी-बूटी मोड़, कोकर चौक, कांटाटोली, नामकुम आरओबी दुर्गासोरेन चौक तक तक फोर लेन रोड
– लागत 129.16750 करोड़ (भू-अर्जन सहित)
– काम पूर्ण होने की अवधि-15 माह
– लंबाई-15.214 किमी
– काम का प्रकार- अपग्रेड टू फोरलेन सड़क, पेव्ड सोल्डर के साथ व पांच ब्रिज भी।
3. चौड़ीकरण-मजबूतीकरण पुनर्निर्माण परियोजना
कहां से कहां तक
– अरगोड़ा चौक-कटहलमोड़ पथ के चौड़ीकरण-मजबूतीकरण, पुनर्निर्माण
– लागत :197.26 करोड़, (भू-अर्जन सहित), लंबाई-5.30 किमी
– काम का प्रकार- अरगोड़ा चौक चैनेज 0.00 से 1.85 तक, दो लेन चैनेज 1.85 से 5.30 कटहल मोड़ तक चार लेन रोड होगा।