Friday , January 10 2025

मारुति जल्द करने जा रहा है ऑल्टो के 11 वैरिएंट, इन फीचर के साथ

ऑल न्यू 2022 मारुति ऑल्टो की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ये हैचबैक 2 दिन बाद यानी 18 अगस्त को लॉन्च हो रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। न्यू ऑल्टो को सुजुकी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी दूसरी हैचबैक जैसे सेलेरियो, बलेनो, एस-प्रेसो और आर्टिगा को भी तैयार किया है। ऑल्टो को 11 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 4 वैरिएंट AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) यानी ऑटोमैटिक होंगे। ये वैरिएंट VXI, VXI (O), VXI+ और VXI+ (O) हैं। अब इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट का वीडियो सामने आया है। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। मारुति ने जारी किया 15 सेकेंड का वीडियो मारुति सुजुकी एरेनो ऑफिशियल ने न्यू ऑल्टो का टीजर जारी किया है। इस बजट हैचबैक का टॉप-एंड वैरिएंट कई शानदार फीचर्स से लोड होगा। इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा, चारों पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, मैनुअल एयर कंडीशन और रिमोट की (remote key) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें मिलने वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम कंपनी एस-प्रेसो, सेलेरियो में भी दे रही है। मारुति ऑल्टो K10 का इंजन और वैरिएंट मारुति ऑल्टो K10 का जो डॉक्युमेंट लीक हुआ है उसके मुताबिक इस हैचबैक को STD, LXi, VXi और VXi+ वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन सभी में (O) वैरिएंट भी मिलेगा। ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वाले 3 वैरिएंट में भी शामिल हैं। ये सभी वैरिएंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाले हैं। चलिए आपको एक बार ऑल्टो K10 के सभी वैरिएंट के बारे में बताते हैं। 1. Maruti Alto K10 STD 1L 5MT 2. Maruti Alto K10 LXi 1L 5MT 3. Maruti Alto K10 LXi (O) 1L 5MT 4. Maruti Alto K10 VXi 1L 5MT 5. Maruti Alto K10 VXi (O) 1L 5MT 6. Maruti Alto K10 VXi+ 1L 5MT 7. Maruti Alto K10 VXi+ (O) 1L 5MT 8. Maruti Alto K10 VXi 1L AGS 9. Maruti Alto K10 VXi 1L (O) AGS 10. Maruti Alto K10 VXi+ 1L AGS 11. Maruti Alto K10 VXi+ 1L (O) AGS ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस >> नई ऑल्टो K10 में 998cc का नैचुरली एस्पिरेटेड K10C पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5,500 RPM पर 66 bhp की पावर और 3,500 RPM पर 89 Nm का टार्क जनरेट करने में कैपेबल होगा। मारुति ने ये इंजन सेलेरियो, न्यू एस-प्रेसो और वैगनआर में भी दिया है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ-साथ 5-स्पीड AGS (AMT) ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। >> NCT रजिस्ट्रेशन पेपर्स के मुताबिक, ऑल्टो K10 भारत में बिक रही ऑल्टो से बड़ी है। नई ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm, और व्हीलबेस 2,380mm है। इसका वजन भी 1,150 किलोग्राम है। 2022 मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए के आसपास होगी। >> मारुति ऑल्टो को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे शामिल हैं। वहीं, सेफ्टी के लिहाज से इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। भारतीय ऑटो बाजार में ऑल्टो K10 का सीधा मुकाबला रेनो क्विड से होगा।  

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …