Thursday , October 10 2024

यूरिक एसिड को ब्‍लड से बाहर कर देंगे ये तीन घरेलू ड्रिंक्स

यूरिक एसिड आज के समय में एक आम समस्या बन चुका है और जब यह हद से ज्‍यादा शरीर में बनने लगता है तो ये ब्‍लड में शामिल होकर जोड़ों के बीच खाली जगहों में जाकर जम जाता है। वहीं इसके जमने के चलते जोड़ों में दर्द की समस्‍या होना शुरू हो जाती है। आपको बता दें कि जोड़ों में दर्द से पहले यूरिक एसिड बढ़ने पर जोड़ों में जकड़न या मांसपेशियों में ऐठन की समस्‍या होती है। हालाँकि अगर शुरुआती दौर में यूरिक एसिड को कंट्रोल कर लें तो बहुत सी समस्‍याएं खत्‍म हो सकती हैं। आपको बता दें कि यूरिक एसिड का ज्‍यादा बढ़ना किडनी की कार्यक्षमता को भी प्रभावित करता है, इस वजह से यूरिक एसिड अगर बढ़ रहा हो तो कुछ घरेलू हर्बल चीजों को लेना शुरू कर दें। आइए बताते हैं आपको उनके बारे में।

अदरक का रस और नींबू- अदरक और नींबू दोनों ही यूरिक एसिड को कम करने वाले और जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने के लिए जाने जाते हैं। जी दरअसल अदरक के एंटीसेप्टिक, एंटी इंफ्लामेटरी तो नींबू में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी थियामिन, रिबोफ्लोविन, नियासिन, विटामिन बी- 6, फोलेट और विटामिन-ई होता है। यह दोनों जब साथ मिलते हैं तो यूरिक एसिड बाहर आ जाता है और जोड़ों का दर्द, सूजन और जकड़न दूर हो जाती है। आप अदरक के ताजे रस में नींबू का रस मिलाकर पीएं या इसकी चाय बना लें। इसको पीने से कुछ ही दिनों में आपका यूरिक एसिड कम होने लगेगा और यहजूस खराब गले, कब्ज, किडनी और मसूड़ों की समस्याओं में राहत पहुंचाता है।

नींबू और गाजर का जूस- एक चुटकी नींबू के रस के साथ ताजा गाजर का जूस पीने की आदत डाल लें क्योंकि यह आपके यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकाल देगी। जी दरअसल गाजर में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ए, फाइबर, बीटा कैरोटीन, खनिज होता है और ये नींबू के साथ मिलकर जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को बाहर कर देता है। वहीं एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरपूर नींबू इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाता है और सेल्स को रिजनरेट करने में मददगार होता है।

खीरे का जूस और नींबू- खीरे के जूस को नींबू के साथ पीने से लीवर, किडनी ही नहीं बल्कि पूरा शरीर हीडिटॉक्सीफाई हो जाता है। जी हाँ और ब्‍लड में अंदर जमा यूरिक एसिड भी बाहर लाने में ये जूस दवा की तरह काम करता है। इस जूस में मौजूद पोटेशियम और फास्फोरस किडनी को डिटॉक्सीफाई करते हैं,‍ जिससे यूरिक एसिड किडनी आसानी से बाहर निकाल देता है।

Check Also

Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य गोचर से 12 राशियों पर कैसा असर? जानें राशिफल और उपाय

Aaj Ka Rashifal 16 September 2024: दैनिक पंचांग के अनुसार आज यानी 16 सितंबर 2024 को …