Thursday , October 10 2024

HPCL में इन पदों पर निकली नौकरियां, करे अप्लाई

हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, HPCL ने इंजीनियरिंग, ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली है. जिसके तहत अभ्यर्थियों से ऑफिशियल पोर्टल hindustanpetroleum.com पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं पात्र कैंडिडेट्स भर्ती के लिए 22 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 303 पद भरे जाएंगे. जिसमें मैकेनिकल इंजीनियर के 103, इलेक्ट्रिकल के 42, सिविल के 25, एचआर ऑफिसर के 89, ऑफिसर के 5 समेत कई अन्य पद सम्मिलित हैं. जिसकी विस्तृत डिटेल भर्ती के नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है.
महत्वपूर्ण तिथियां:- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 23 जून 2022 आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 22 जुलाई 2022 शैक्षणिक योग्यता:- विभिन्न पदों के लिए भी बीई, बीटेक से लेकर अलग-अलग ग्रेजुएशन की डिग्रियां अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मांगी गई है  इसकी भी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. आयु सीमा:- इंजीनियरिंग पदों के लिए 25, सेफ्टी ऑफिसर, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, ब्लेंडिंग ऑफिसर, सीए, एचआर ऑफिसर एवं वेलफेयर ऑफिसर के लिए 27, लॉ ऑफिसर के लिए 26, मैनेजर के लिए 34 एवं सीनियर मैनेजर पदों के लिए अधिकतम 37 वर्ष के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया:- पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, ग्रुप टास्क एवं पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. आवेदन शुल्क:- पदों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए है. हालांकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के कैंडिडेट्स को इसमें छूट दी गई है.

Check Also

Ayushman Bharat पर ताजा अपडेट, लाभार्थियों को राहत-AB-PMJAY में जुड़ेंगी नई बीमारियां

  Ayushman Bharat Scheme: साल 2018 में शुरू हुई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना …