Wednesday , January 15 2025

PGIMER चंडीगढ़ ने वरिष्ठ डिमोंस्ट्रेटर के रिक्त पदो को भरने के लिए विभाग अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन किए जारी 

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़  ने वरिष्ठ डिमोंस्ट्रेटर के रिक्त पदो को भरने के लिए विभाग अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए गए है। यदि आपके पास संबंधित विषय में स्नातक डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए इंटरव्यू में भाग ले सकते है। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता भी प्रदान की जाने वाली है। कितना मिलेगा वेतन-  वरिष्ठ डिमोंस्ट्रेटर -निमयानुसार महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं – पद का नाम- वरिष्ठ डिमोंस्ट्रेटर कुल पद  –1 साक्षात्कार – 15-7-2022 स्थान- चंडीगढ़ आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु  40 वर्ष मान्य होगी। वेतन- उम्मीदवारों को विभाग के नियमानुसार दिया जाएगा वेतन। योग्यता- उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त  संस्थान से एम.डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो। आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नहीं है। चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन। ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार 15-7-2022 को  इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के  मुताबिक  इंटरव्यू  के वक़्त उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

Check Also

Union Budget 2025: रुपये की सेहत सुधारने के लिए बजट में हो सकती है ये घोषणा

Rupee depreciation India: 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में रुपये की कमजोर …