Monday , October 28 2024

Lucknow : 4.5 करोड़ रुपए गबन के मामले में UPSIDC के पूर्व प्रबंधक श्रीकृष्ण त्रिपाठी अरेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के पूर्व प्रबंधक श्रीकृष्ण त्रिपाठी को करीब 4.5 करोड़ रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार किया गया है. UPSIDC के पूर्व प्रबंधक पर यह कार्रवाई EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने की है. आरोप है कि पूर्व प्रबंधक ने क्लोरीन टैबलेट की आपूर्ति में भारी गड़बड़ी की है.

Utkarsh Samaroh: गुजरात की दो बेटियों के डॉक्टर बनने का सपना सुनकर भावुक हुए पीएम मोदी, कही ये बात

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के पूर्व प्रबंधक श्रीकृष्ण त्रिपाठी को अरेस्ट कर लिया. श्रीकृष्ण त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया. ईओडब्ल्यू की टीम को क्लोरीन की टैबलेट की आपूर्ति में गबन किए जाने के मामले की जानकारी मिली थी.

साढ़े चार करोड़ रुपए का गबन

मामले की शिकायत मिलने के बाद घटनाक्रम की जांच की गई. जांच में पाया गया कि क्लोरीन टैबलेट की आपूर्ति में साढ़े चार करोड़ रुपए का गबन किया गया है. इस जांच प्रक्रिया के बाद ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने पूर्व मैनेजर को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. आर्थिक अपराध शाखा पूर्व मैनेजर पर कार्रवाई कर रही है.

Indian Railway ने 100 रेलवे स्टेशनों पर शुरू की PM-WANI योजना, मुफ्त wifi का लाभ उठा सकेंगे यात्री

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …