Saturday , July 27 2024

UP: मुख्यमंत्री से मिला सिख प्रतिनिधिमंडल, साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज जी का चित्र किया भेंट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की।वहीं सिख प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी को गुरु घर का सिरोपा एवं प्रसाद दिया तथा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी का चित्र भी भेंट किया।

सिख प्रतिनिधिमंडल ने योगी का जताया आभार

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर, दिल्ली लाल किला आयोजित कार्यक्रम में,माननीय राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख जी के नेतृत्व में, 75 सदस्यीय सिख समाज का जत्था भेजे जाने पर, उनका आभार जताया।

सिख गुरुओं का बलिदान सदैव इतिहास में याद किया जाएगा-योगी

चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री, आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि वह प्रत्येक ऐसे कार्यक्रम का स्वागत करते हैं और सिख गुरुओं का बलिदान सदैव इतिहास में याद किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष, सरदार अजीत सिंह, गुरु तेग बहादुर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक सरदार जसवीर सिंह, अयोध्या के नामित पार्षद सरदार अजीत सिंह,गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब: कनाडा में विद्यार्थी अब 40 नहीं 20 घंटे प्रति सप्ताह ही कर पाएंगे काम

कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना के कारण प्रति सप्ताह …