हमीरपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज जिला हमीरपुर में पटोरा डांडा पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। योजना के अंतर्गत सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।
इसके साथ ही स्वतंत्र देव सिंह ने आज हमीरपुर से महोबा जाते समय औचक निरीक्षण कर पत्योरा कैनाल में स्वच्छता एवं उसके निकट स्थित तालाब में पर्याप्त जल भरने के आदेश दिए।