Saturday , January 4 2025

शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ बड़ा एक्शन, ED ने सील की करोड़ों की संपत्ति

मुबंई। शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है. ईडी ने पीएमएलए जांच में राउत से जुड़े अलीबाग के आठ प्लॉट और मुंबई के फ्लैट कुर्क किए. बताया जा रहा है ये घोटाला 1034 करोड़ रुपये का है.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मनाई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के सखा और निषाद समाज के अराध्यदेव निषादराज गुह्य की जयंती

प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के बाद संजय राउत ने एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘असत्यमेव जयते!!’

जानकारी के मुताबिक, 1034 करोड़ के पत्रा चाल लैंड स्कैम मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीन राउत का नाम सामने आया था जिन्हें ED गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले की चार्जशीट भी ED ने दायर की है.

अयोध्या में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …