पेपर लीक मामले की जांच अब UP STF को सौंप दी गई है. इसके अलावा 24 जिलों के DM-SP से भी रिपोर्ट मांगी गई है. परीक्षा राज्य के 24 जनपदों में कैंसिल की गई है. परीक्षा अब नई डेट पर आयोजित की जाएगी जिसकी जानकारी बोर्ड जल्द जारी करेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ मीटिंग में कहा कि पेपर लीक करने वालों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. एनएसए लगाया जाए और एसटीएफ अपनी जांच में जल्द दोषियों की पहचान करे.
मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि इस बारे में निर्णय लिया जा रहा है। अभी इतना स्पष्ट तौर पर बताया जा सकता है कि पेपर काफी सुरक्षा में रखे गए थे। सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से सारी व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद पेपर लीक हुआ है तो निश्चित ही इसमें जिम्मेदारी तय की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। और इस मामले में दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए