Thursday , October 10 2024

कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला : कहा- पेट्रोल हो गया सौ के पार, कर रही डकैती ये सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया. जबकि डीजल की कीमत में आज 70 पैसे लीटर का इजाफा किया गया है.

ईडी के पूर्व डायरेक्टर व नवनिर्वाचित MLA राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार डकैती कर रही है. कांग्रेस ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उसने लिखा, पेट्रोल हो गया सौ के पार, कर रही डकैती ये सरकार

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं.

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, श्रीनगर जा रही फ्लाइट पुशबैक के दौरान बिजली के खंभे से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से सातवीं बार कीमतों में इजाफा किया गया है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 4.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

कहां कितने रेट्स

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 99.25 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताओं के बीच हाथापाई : शुभेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायक सस्पेंड

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 3 पैसे और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़ाए गए हैं. आज कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल के रेट  94.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 76 पैसे बढ़ाए गए हैं और ये 105.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं डीजल के दाम 67 पैसे बढ़कर 96 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर कच्चे तेल के दामों पर

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर कच्चे तेल के दाम पर देखा जा रहा है और ये लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. हालांकि आज नायमैक्स क्रूड के दाम देखें तो ये 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 105.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. लगातार बढ़ती कीमतों के बाद कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल तक जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं देश में इसके असर से पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ने का डर सता रहा है.

Goa:प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार बने गोवा के मुख्‍यमंत्री, पीएम मोदी और नड्डा समेत कई नेता रहे मौजूद

Check Also

Ayushman Bharat पर ताजा अपडेट, लाभार्थियों को राहत-AB-PMJAY में जुड़ेंगी नई बीमारियां

  Ayushman Bharat Scheme: साल 2018 में शुरू हुई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना …