Saturday , July 27 2024

सीएम योगी ने नई कैबिनेट के साथ की पहली बैठक : यूपी की जनता को 3 महीने तक मिलेगा फ्री राशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दोबारा कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. शपथ ग्रहण के अगले दिन ही यानी आज वो अपनी नई कैबिनेट के साथ पहली बैठक की.

फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाया

इस बैठक में योगी मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला किया. कोरोना काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.

सीएम योगी और सुनील बंसल की जबरदस्त जोड़ी ने उत्तर प्रदेश में फिर से खिलाया ‘कमल’ !

कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, यूपी की 15 करोड़ जनता को अगले तीन माह तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा. कहा जा रहा था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में फ्री राशन को 3 महीने तक बढ़ाने का प्रस्ताव आ सकता है.

कल सीएम योगी ने ली थी शपथ

बता दें कि शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम और डिप्टी सीएम सहित योगी कैबिनेट में 53 दिग्गज हैं. उत्तर प्रदेश की सियासत के कई मिथक तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली है.

योगी की जीत से इतने खुश हैं BJP सांसद कि खुद बन गए पायलट,विमान में केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों का किया स्वागत

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …