Saturday , July 27 2024

काफिले पर हमले के बाद करहल से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को मिली जेड कैटिगरी सिक्योरिटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की ‘हॉटसीट’ करहल से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को जेड कैटिगरी की सिक्योरिटी दी गई है.

अलविदा ‘डिस्को किंग’ बप्पी दा : संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. अब उनके पास सीआईएसएफ की जेड स्तर की सुरक्षा रहेगी, जो उन्हें 11 फरवरी से मुहैया कराई गई है. करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी उतरे हैं.

एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुआ था हमला

केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार को पथराव और हमले का मामला सामने आया था. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मैनपुरी पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल थाना करहल की असरोही चौकी के ग्राम अतिकुल्‍लापुर के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक गांव के कुछ लोगों द्वारा उनकी गाड़ी पर लाठी, पत्थर फेंककर हमला किया गया.’

Saint Ravidas Jayanti : पीएम मोदी ने श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोगों से की बातचीत

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …