Monday , October 7 2024

बागपत: CM योगी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- कोरोना से घबराएं नहीं, बच्चे को दुलारा

बागपत। शनिवार दोपहर को सीएम योगी आदित्यनाथ बागपत पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बस सतर्क रहें।

चुनावी रंजीश के चलते BJP विधायक प्रत्याशी के प्रस्तावक रामवीर की गोली मारकर हत्या, लोगों में हड़कंप

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि, यूपी गवर्नमेंट ने देश के सामने कई अच्छे मॉडल प्रस्तुत किए हैं। मैं आज बागपत के कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण करने आया हूं।

कोविड गाइडलाइन का कराया पालन

उन्होंने कहा कि, प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन का पालन कराया है। उसका परिणाम है कि जिला अस्पताल में मिले सिर्फ़ तीन कोरोना मरीज भर्ती हैं। बाकी मरीज आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। निगरानी समितियां एक्टिव हैं।

यूपी में कम हो रही तीसरी लहर की रफ्तार : 24 घंटे में मिले 8,338 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या घटी

तीसरी लहर से डरने की आवश्यकता नहीं है

कोरोना की तीसरी लहर से डरने व भागने की आवश्यकता नहीं है। वैक्सिनेशन की वजह से तीसरी लहर कमजोर पड़ी है। कोरोना से बचाव का सबसे कारगर शस्त्र वैक्सीन साबित हुआ है।

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बातचीत की।

योगी ने छह माह के बालक को गोद में लेकर दुलारा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीकू सेंटर का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल में छह माह के बच्चे को काफी देर तक गोद में लेकर दुलारा। योगी ने बच्चे को सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि खूब पढ़ना।

बच्चे से कहा, सामने देखो मीडिया वाले आपकी फोटो खींच रहे हैं। यह बालक नित्यम जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स प्रवेश का बेटा है। प्रवेश ने कहा कि मैंने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री इस तरह बेटे को गोद में लेकर दुलारेंगे।

मायावती बोलीं- यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा और दोमुहापन उजागर

Check Also

एक लाख के इनामी बदमाश का सुल्तानपुर में एनकाउंटर, UP पुलिस ने पांव पर मारी दो गोलियां

Sultanpur Robbery Case: यूपी के सुल्तानपुर ज्वैलरी शाॅप डकैती कांड में शामिल एक और अपराधी को …