Saturday , May 18 2024

गणतंत्र दिवस को लेकर CP DK ठाकुर ने किये गए पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मेंआगामी 26 जनवरी 2022 को दृष्टिगत रखते हुए CP DK ठाकुर द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। इसके साथ ही सभी होटल, ढाबा मालिकों के साथ बैठक कर ली गई है। और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया गया है। जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और तुरंत कार्यवाही की जा सके।

शरजील इमाम पर चलेगा देशद्रोह का केस, एंटी-CAA प्रोटेस्ट के दौरान दिए थे भड़काऊ बयान

शहर के प्रमुख स्थानों माल, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और बी0डी0एस0 की टीम व इंटेलिजेंस के लोगो को तैनात किया गया है।

परेड के 42 चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये

परेड के पूरे एरिया को 03 जोन व 08 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिसमें 750 से अधिक पुलिस बल को लगाया गया है। परेड के 42 चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, साथ ही बम स्क्वायड दस्ता व सादे कपड़ों में पुलिस बल की तैनाती की गई है, और अभिसूचना विभाग की तैनाती के साथ साथ आसमान से ड्रोन से भी परेड की निगरानी की जायेगी।

पंजाब चुनाव के लिए गठबंधन की औपचारिक घोषणा, 65 सीटों पर भाजपा, 37 सीटों पर कैप्टन की पार्टी लड़ेगी चुनाव

सुरक्षा व्यवस्था में 08 सहायक पुलिस आयुक्त, 03 अपर पुलिस उपायुक्त को लगाया गया है व सर्किल मुख्यालय पर सुरक्षा के लिए QRT व पीएसी बल को भी तैनात किया गया है।

Check Also

देश में सबसे गर्म रहा आगरा… 46.9 पहुंचा पारा, यूपी लू की चपेट में

मौसम की तपिश ने शुक्रवार को अपना असर दिखाया और प्रदेश में कहीं-कही लू चली …