लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक अहम घोषणा की है. अखिलेश यादव ने कहा है कि, वह मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. साथ ही रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा किया है.
IT सेक्टरों में 22 लाख रोजगार देंगे
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर सपा की सरकार बनी तो आईटी (IT) सेक्टर में आने वाले समय में 22 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. और किसानों को सिंचाई के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यूपी में 30 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बंद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने दावा किया कि, समाजवादी सरकार में विकसित HCL कैम्पस में 5000 से ज़्यादा लोगों को डायरेक्ट नौकरियां मिली हैं. बड़े पैमाने पर छात्रों को जो आगे की पढ़ाई कर रहे थे, उन्हें लैपटॉप दिया गया था. आप जब गांव में जाएंगे तो आपको लैपटॉप देखने को मिलेगा.
भाजपा सरकार पर बोला हमला
बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, जो लोग बरेली के झुमके की बात करते हैं, वो बताएं कि बरेली की इंडस्ट्री के लिए क्या सपोर्ट किया? नया कारखाना या कोई उद्योग आया हो तो मुझे बताइए?
IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने केएल राहुल, रोहित-कोहली से भी ज्यादा मिली सैलरी