नई दिल्ली। गोवा में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने गोवा की 40 में से 34 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
गोरखपुर सदर से योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आज़ाद
सामान्य सीटों पर बीजेपी ने उतारे ST-SC उम्मीदवार
बीजेपी ने गोवा चुनाव के लिए 3 सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को उतारा है. इसके अलावा 1 सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति का उम्मीदवार को उतारा गया है. बीजेपी की लिस्ट में 9 सामान्य और 11 ओबीसी उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि लिस्ट में 6 नए उम्मीदवार भी शामिल हैं.


प्रमोद सावंत होंगे बीजेपी का सीएम चेहरा
गोवा विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के साथ ही सीएम चेहरे का भी ऐलान कर दिया और पार्टी ने मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सीएम उम्मीदवार बनाया है. सीएम प्रमोद सावंत सतली विधान सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता और प्रियंका मौर्य भाजपा में शामिल
14 फरवरी को गोवा में डाले जाएंगे वोट
गोवा की 40 विधान सभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे और 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. चुनाव के लिए 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. बता दें कि 40 सीटों वाले गोवा की विधान सभा का कार्यकाल 15 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है.