Saturday , July 27 2024

UP Election : सपा-बसपा और कांग्रेस के इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने सपा, बसपा और कांग्रेस के 5 नेताओं से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसमें बसपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बृजमोहन सिंह कुशवाहा और कांग्रेस के पूर्व विधायक दलजीत सिंह शामिल हैं. दोनों नेता बांदा के रहने वाले हैं.

दिल्ली में कोरोना से बड़ी राहत : 4 दिन में आधे हुए केस, राजधानी के 2 अस्पतालों की OPD में लगी हैं पाबंदियां

पीएम मोदी के राज में बेहतर काम- बृजमोहन

बृजमोहन कुशवाहा और दलजीत सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी आज देश की वह पार्टी है जिसे देश की जनता बेहद पसंद कर रही है. उसके कामकाज कि लोग आज सराहना कर रहे हैं. इसलिए हमलोगों ने बसपा और कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है.

मौलाना तौकीर रजा ने थामा ‘हाथ’, भाजपा-सपा पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज जनता सबसे ज्यादा पसंद कर रही है उनके राज में बेहतर काम हो रहा है जिसकी प्रशंसा आज चारो तरफ हो रही है.

ये नेता हुए बीजेपी में शामिल

बता दें कि, बीजेपी में आज शामिल होने वाले नेताओ में कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक दलजीत सिंह, झांसी से पूर्व विधायक रश्मि आर्या, पूर्व मंत्री व बसपा नेता बृजमोहन कुशवाहा , सतेंद्र चौहान, सपा नेत्री डॉ सुभि शामिल हैं.

Punjab Election: पंजाब में टली चुनाव की तारीख, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग

इन नेताओं का कहना है कि, अब हम बीजेपी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करेंगे.

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …