Sunday , August 13 2023

यूपी तैयार है… हम तैयार हैं, परिवर्तन तय हैं और बसपा की जीत तय है- सतीश चंद्र मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। वहीं 7 चरणों में यहां चुनाव होने हैं। सभी पार्टियों ने चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत किया। वहीं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने ट्वीट कर कहा कि, यूपी तैयार है, हम तैयार हैं परिवर्तन तय हैं। इस बार बसपा यानी मायावती बहन जी की सरकार बनेगी।

वहीं बसपा महासचिव ने लिखा कि 10 मार्च फर्क साफ है बहन जी यूपी की आस है।

बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- सरकार बनने पर हम नौजवानों, छात्रों को पहले की तरह फिर देंगे लैपटॉप

Check Also

योगी सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों की तैनाती कराने जा रही

राज्य सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की तैनाती कराने जा रही है। …