Thursday , January 2 2025

Corona Omicron Update: देश में 24 घंटे में मिले 13 हजार नए कोरोना केस, ओमिक्रोन 961 तक पहुंचा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं उससे लोगों में टेंशन बढ़ती जा रही है. एक दिन में कोरोना के मामले 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं. देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9195 कोरोना केस आए थे. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की रिपोर्ट जारी की है.

अनिल कपूर के बेटी-दामाद कोविड पॉजिटिव, अर्जुन कपूर और बहन अंशुला को भी कोरोना होने की खबर

24 घंटे में 13,154 नए कोरोना केस

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना केस आए और 268 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों तक जा पहुंच गया है. दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है.

देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 48 लाख 22 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 80 हजार 860 लोगों की मौत हो चुकी है.

योगी सरकार का फैसला : कर्मचारियों को मिलेगा सिम भत्ता, पौष्टिक आहार भत्ते में हुई बढ़ोतरी

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 42 लाख 58 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. 5400 कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 82,402 हो गए. ये लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 48 लाख 22 हजार
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 42 लाख 58 हजार 778
कुल एक्टिव केस- 82 हजार 402
कुल मौत- चार लाख 80 हजार 860
कुल टीकाकरण- 143 करोड़ 83 लाख 22 हजार डोज दी गई

PM मोदी की कानपुर रैली में दंगा कराने की साजिश का खुलासा, सपा का पदाधिकारी गिरफ्तार

143 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 29 दिसंबर 2021 तक देशभर में 143 करोड़ 83 लाख 22 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 63.51 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 67.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है.

रिकवरी रेट 98.38 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है. एक्टिव केस 0.24 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 35वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में रैली को करेंगे संबोधित

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …