Tuesday , December 17 2024

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका नहीं, एम्स के निदेशक का ऐलान, बोले- फिलहाल बूस्टर डोज़ की ज़रूरत नहीं

देश में कोरोना के  केस लगातार घटते जा रहे हैं। पूरे देश में मिलाकर भी अब दस हज़ार से कम केस ही आ रहे हैं। इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन में भी खासी तेजी आ गई है। इसीलिए एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को भी भरोसा है कि अब कोरोना महामारी की तीसरी लहर अब नहीं आएगी।

अब तक देश में 118 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं और जल्दी ही यह आंकड़ा 120 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद है। आईसीएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव की पुस्तक ‘गोइंग वायरल: मेकिंग ऑफ कोवैक्सीन- द इनसाइड स्टोरी’ की लॉन्चिंग के मौके पर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि शायद अब देश में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इस बात की आशंका बहुत कम है कि देश में पहली और दूसरी की तरह कोरोना की तीसरी लहर आएगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से केसों में गिरावट देखने को मिल रही है, उससे साफ है कि वैक्सीन से लोगों की रक्षा हो रही है और फिलहाल कोरोना की बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है।

Check Also

हे भगवान! अब अखनूर में आतंकी हमला; Indian Army की एंबुलेस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, पढ़ें ताजा अपडेट

Akhnoor Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। गांदरबल के …