मुलायम के 82वें जन्मदिन पर जगह जगह कार्यक्रम कर रही है समाजवादी पार्टी, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
HindNews 24x7
November 22, 2021
0 Views
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन है। मुलायम के 82वें जन्मदिन को समाजवादी पार्टी धूमधाम से मना रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम को जन्मदिन की बधाई दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के सैफई में सन 1939 में हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मुलायम को बधाई दी। मोदी ने लिखा, ”उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”
वहीं सीएम योगी ने पूर्व रक्षा मंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”
समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। जगह जगह पूजा पाठ करके समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुलायम की दीर्घायु की कामना कर रहे हैं।
2021-11-22