Sunday , September 29 2024

यूपी एटीएस को मिली कामयाबी : मुस्लिम युवकों को हिंदू नाम देकर विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एटीएस ने बांग्लादेश के रोहिंग्या मुसलमान युवकों और म्यांमार के नागरिकों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करवाकर विदेशों में भेजने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बांग्लादेशी व एक भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है।

मंत्री रामदास अठावले ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हमारी पार्टी मोदी-योगी के साथ

ये लोग मुस्लिम युवकों को हिंदू नाम वाले फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट उपलब्ध करवाकर विदेश भेजते थे। इसके बाद उनसे भारी रकम वसूलते थे।

अपनी पहचान छिपाकर करते थे ये काम

मानव तस्करी के लिए फर्जी पते पर दस्तावेज तैयार किए जाते थे जिससे कि, बांग्लादेशी रोहिंग्या को भारतीय पहचान मिल सके और फिर पासपोर्ट पर अपनी पहचान पूर्ण रूप से छिपाकर हिंदू नामों का प्रयोग कर उन्हें विदेश भेजते थे।

पटना के गांधी मैदान बम ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, एक आरोपी रिहा, बाकी सभी दोषी करार

गिरफ्तार युवकों के पास से ये सामान बरामद

यूपी एटीएस ने शाउन अहमद, मोमिनुर इस्लाम, मेहंदी हसन और मिथुन मंडल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच मोबाइल फोन, तीन भारतीय पासपोर्ट, चार आधार कार्ड, 12 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक दिल्ली मेट्रो कार्ड और तीन वोटर आईडी बरामद की हैं।

कोरोना की आरटीपीसीआर जांच भी फर्जी पाई गई

बता दें कि, विदेश यात्रा के लिए इनके द्वारा करवाई गई कोरोना की आरटीपीसीआर जांच भी फर्जी पाई गई है।

मिशन 2022 : इन पार्टियों ने भाजपा को दिया समर्थन, स्वतंत्र देव सिंह बोले- देश को मोदी-योगी की जरूरत

Check Also

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल आएंगी उज्जैन, बाबा महाकाल के दर्शन कर फोरलेन की रखेंगी नींव

President Droupadi Murmu In MP: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ …