Wednesday , January 1 2025

UP Election: आज जालौन पहुंचेगी अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा

UP Election 2022: यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. अखिलेश ने सोमवार को कानपुर से विजय रथ यात्रा का आगाज किया.

देखिए कैसे कर रहे हैं सीएम योगी नवरात्रि में मां की आराधना

इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से उत्साहित अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सपा की ओर से लगातार जनता से आशीर्वाद लेने के लिए ये विजयरथ चलेगा.

आज जालौन पहुंचेगा विजय रथ

कानपुर के बाद विजय रथ का अगला पड़ाव जौनपुर होगा. अखिलेश की विजय रथ यात्रा आज जालौन पहुंचेगी. विजय रथ यात्रा आज हमीरपुर से होते हुए कालपी जालौन और उसके बाद वहां से माती कानपुर देहात पहुंचेगी.

सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी और महानवमी की प्रदेशवासियों को दी बधाई

पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस दौरान हमीरपुर के कुरारा और जालौन कालपी में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

“बीजेपी ने दिया जनता को धोखा”

इससे पहले कानपुर में विजय रथ यात्रा निकालकर अखिलेश ने योगी सरकार पर सीधा हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि सपा की ओर से लगातार जनता से आशीर्वाद लेने के लिए ये विजयरथ चलेगा.

Gorakhpur: मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी राहुल दुबे और प्रशांत कुमार गिरफ्तार !

अखिलेश ने दावा किया कि, बीजेपी की सरकार जाने वाली है. उन्होंने कहा, ”बीजेपी ने गंगा मईया को धोखा दिया, जहां साफ होनी थी गंगा आज वैसी ही गंदी हैं.

कानपुर बड़ा शहर है. यहां कारोबार, रोज़गार है. कानपुर के लोगों ने अपनी बर्बादी देखी है. बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, रोज़गार छीने हैं, मंहगाई बढ़ी है.

मथुरा से प्रसपा का चुनावी शंखनाद, जानिए खास बातचीत में क्या बोले शिवपाल सिंह यादव

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …