Thursday , September 19 2024

सीएम योगी ने IIT कानपुर से प्रकाशित पुस्तक कोविड वॉर-यूपी मॉडल का किया विमोचन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रबंधन और उत्तर प्रदेश मॉडल पर आईआईटी कानपुर की स्टडी रिपोर्ट का किया विमोचन. साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत प्रदेश के 40 लाख लाभार्थियों को अंत्योदय कार्ड प्रदान करने की शुरुआत की.

कोयले की किल्लत से यूपी में मंडराया संकट, बंद होने के कगार पर बिजली उत्पादन की कई इकाइयां

इसी के साथ मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 1 करोड़ 75 लाख लाभार्थी जुड़ गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान टीम 9 पहले दिन से मेरे साथ जुड़ी रही.

श्रमिकों को 2 लाख का सामाजिक सुरक्षा बीमा

प्रवासी निवासी श्रमिकों को 2 लाख का सामाजिक सुरक्षा बीमा, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा पहले से उपलब्ध करा रहे हैं. आयुष्मान भारत के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों को बधाई दी.

Lucknow : गोल्फ क्लब के दोबारा अध्यक्ष चुने गए मुकुल सिंघल, नवनीत सहगल को 146 वोटों से हराया

सीएम योगी ने कहा कि, हम आभारी हैं मोदी जी के जिन्होंने हर बड़े हॉस्पिटल को अंत्योदय योजना से जोड़ा है. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रति पीएम का विशेष ध्यान रहा है उन्होंने एम्स की संख्या 6 से बढ़ाकर 22 एम्स शुरू हो रहे हैं.

यूपी के सभी जिलों में होंगे मेडिकल कॉलेज

आज़ादी के बाद यूपी में 12 से 15 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे आज 75 जनपदों में से 16 जनपदों को छोड़कर सभी में मेडिकल कॉलेज हैं, हमारा 5 साल का कार्यकाल पूरा होते होते सभी 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज होंगे.

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव के साथ कांग्रेस में शामिल

कोरोना की पहली वेव में टीम 11 का गठन किया

सीएम योगी ने कहा कि, हमने कोरोना की पहली वेव में टीम 11 का गठन किया और दूसरी लहर में उसे टीम 9 में परिवर्तित किया.

हर रोज कोरोना से लड़ने का प्रयास किया

हर रोज़ टीम 9 के साथ मीटिंग कर हर विभाग की समीक्षा कर कोरोना से लड़ने का प्रयास आज भी जारी है.

लखीमपुर हिंसा को लेकर बीजेपी में बढ़ी हलचल, स्वतंत्र देव सिंह दिल्ली पहुंचे

टीम वर्क से ही हम कोरोना से लड़ने में सक्षम हुए

कोरोना से लड़ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की ही ज़िम्मेदारी नही बल्कि सभी विभागों के टीम वर्क से ही हम कोरोना से लड़ने में सक्षम हुए. सबसे पहले इंसेफ्लाइटिस उन्मूलन के लिए 2017 में इसी तरह कार्य किया था

पहली वेव में उद्योग धंधे बंद किए- सीएम

सीएम योगी बोले कि, पहली वेव में हमने 2 महीने के लिए उद्योग धंधे बंद किये लेकिन फिर आम जनता की जीविका को ध्यान में रखते हुए हमने शर्तों के साथ कारोबार शुरू किए.

पीएम मोदी ने इंडियन स्पेस एसोसिएशन का किया शुभारंभ, देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को मिलेगी नई ऊंचाई

पीएम के नेतृत्व में प्रदेश कोरोना से लड़ने में सक्षम हुआ

प्रधानमंत्री जी और नीति आयोग के मार्गदर्शन का पालन करते हुए प्रदेश कोरोना से लड़ने में सक्षम हुआ. अब जो नए केस आ रहे हैं वो सभी बाहर से आने वाले लोगों में ही हैं.

हमें अभी और अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत

सीएम योगी ने कहा कि, पर्व और त्योहार आ रहे हैं हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतने की ज़रूरत पड़ेगी. अन्य प्रदेशों से लोग आएंगे, ऐसे में सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक होगा.

दुर्गा पूजा पर योगी सरकार ने बढ़ाई सख्ती, 13 संवेदनशील जिलों में 20 वरिष्ठ पुलिस अफसरों की तैनाती

Check Also

अयोध्या में 7 साल बाद लैंड सर्किल रेट बढ़ने वाला है, 50 से 200% तक बढ़ सकते हैं दाम

अयोध्या में जमीन के सर्किल रेट में 50 से 200 प्रतिशत बढ़ोतरी की जा सकती …