Friday , May 17 2024

Mumbai: रेव पार्टी केस में बड़ा खुलासा: शाहरुख के बेटे आर्यन से पूछताछ, 3 लड़कियों समेत 8 लोग गिरफ्तार

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है. यात्री बनकर पहुंची एनसीबी की टीम ने यहां छापा मारा. 

इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हुए थे. इस मामले में एनसीबी ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

3 महिलाओं समेत 8 लोग गिरफ्तार

एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई. इस दौरान एनसीबी ने एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है.

इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शाहरुख के बेटे आर्यन से पूछताछ

इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन से भी एनसीबी ने पूछताछ की. एनसीबी को क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें आर्यन दिख रहे हैं. पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया था.

आर्यन ने दावा किया है कि, ऑर्गनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था. एनसीबी ने आर्यन को मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और उनकी चैट्स को खंगाला जा रहा है. 

600 हाई प्रोफाइल लोग कर रहे थे पार्टी 

बताया जा रहा है कि एनसीबी ने जब जहाज पर छापेमारी की तब उस पर करीब 600 हाईप्रोफाइल लोग सवार थे। सभी लोग पार्टी में शामिल होने के लिए जहाज में सवार हुए थे। पार्टी में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 80 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक थी। 

तीन लड़कियों से भी पूछताछ

बताया जा रहा है कि, क्रूज पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली से तीन लड़कियां भी आई थीं. इन तीनों से भी एनसीबी पूछताछ कर रही है. ये तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई जा रहीं हैं. एनसीबी ने इन सभी के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं और उनकी जांच कर रही है.

एनसीबी के दिल्ली हेडक्वार्टर से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि, इस मामले में न्यायसंगत और कानून के दायरे में जांच की जा रही है. जिसकी भी भूमिका होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

6 ऑर्गनाइजर को समन जारी, FTV के एमडी को भी

बुलायाइस मामले में एनसीबी ने 6 ऑर्गनाइजर को समन जारी किया है, जिन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है. फैशन टीवी इंडिया के एमडी काशिफ खान को भी बुलाया गया है.

Check Also

श्रीलंका में लॉन्च हुआ यूपीआई, ऑनलाइन पेमेंट के लिए भारतीय सैलानी कर सकेंगे फोनपे

भारत से श्रीलंका जाने वाले पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी है। अब श्रीलंका में पेमेंट …