Saturday , July 27 2024

भवानीपुर में सीएम ममता की बड़ी जीत, BJP उम्मीदवार को 58 हजार वोटों से हराया

WB By-election 2021 Result Live भवानीपुर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिकार्ड 58,832 वोट से विजयी हुई हैं। भवानीपुर विधानसभा सीट पर ममता की जीत की यह हैट्रिक है। बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती में इस सीट से चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुरुआती रुझानों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की प्रियंका टिबड़ेवाल को हराया है हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहें The Vibrant News के साथ….

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

2:35 PM – 58,832 वोट से जीती ममता बनर्जी

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के 20वें राउंड की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 58,832 वोट से विजयी हुई।

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

2:10 PM – 52 हजार वोटों से आगे हैं ममता

चुनाव आयोग के मुताबिक, 19वें दौर की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव पर बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 52 हजार 17 वोटों से आगे चल रही हैं.

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

1:56 PM – चुनाव आयोग का निर्देश, उपचुनाव में जीत पर न मने कोई जश्न

पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने से पहले चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए किसी तरह का जश्न न मनाने के निर्देश दिए हैं. चुनाव आयोग ने पत्र में राज्य की ममता सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उपचुनाव के वोटों की गिनती के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी भी तरह का जश्न न मनाया जाए.

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

1:41 PM – भवानीपुर सीट से 34 हजार 970 वोटों से आगे ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से 34 हजार 970 वोटों से आगे चल रही हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उप-चुनावों की मतगणना के दौरान या उसके बाद कोई जीत का जश्न/जुलूस न हो. साथ ही चुनाव के बाद हिंसा न हो, चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

12:57 PM – ‘खेला होबे’ धुन पर नाचे कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के घर सैंकड़ों की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। यहां खेला होबे की धुन पर कार्यकर्ता थिरक रहे हैं। वहीं 12 वें राउंड की काउंटिंग के बाद ममता बनर्जी 35 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

12:20 PM – अखिलेश यादव ने दी ममता बनर्जी को बधाई

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जीत की घोषणा होने से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दे दी है। उन्होंने कहा कि है ये ‘ममता दीदी की जो जीत है वही, सत्यमेव जयते की रीत’ है। 

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

12:10 PM -सीएम ममता अब 4600 वोटों से आगे

भवानीपुर सीट में तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बड़ी बढ़त बना ली है। सीएम ममता अब 4600 वोटों से भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से आगे हो गई हैं।

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

11:40 AM – कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

भवानीपुर सीट पर सीएम ममता अब  12,435  वोटों से भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से आगे हो गई हैं। इस बढ़त के बाद ममता बनर्जी के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

11:12 AM – ममता बनर्जी प्रियंका टिबरेवाल से 12,435 वोटों से आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 12,435 वोटों से आगे चल रही हैं.

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

10:56 AM – ममता के आवास के बाहर जश्न मनाना शुरू

टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. ममता भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 3680 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल 881 वोट पर हैं.

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

10:36 AM – 3680 वोटों से आगे सीएम ममता

भवानीपुर में दूसरे राउंड के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी BJP की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 3680 वोटों से आगे चल रही हैं. ममता बनर्जी के आगे चलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

09:10 AM – 21 राउंड की मतगणना होगी

बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इस सीट पर कुल 21 राउंड की मतगणना होगी।

Check Also

पंजाब: कनाडा में विद्यार्थी अब 40 नहीं 20 घंटे प्रति सप्ताह ही कर पाएंगे काम

कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना के कारण प्रति सप्ताह …