लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है. वहीं विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टी जोरों शोरों से लगी हुई हैं.
देश में आने वाले दिनों में रोजाना करोड़ों वैक्सीन डोज दी जाने की उम्मीद- राहुल गांधी
योगी सरकार पर हमलावर प्रियंका गांधी
वहीं कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. प्रियंका गांधी ने अब यूपी में अपराध के मु्द्दे पर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है.
अपराध के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर प्रहार
प्रियंका ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट का हवाला भी दिया है. प्रियंका ने शनिवार को एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अपराध के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर प्रहार किया.
CoronavirusUpdate: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 35 हजार से ज्यादा नए केस, केरल ने डराया
हिंसक अपराधों के मामले में टॉप पर उत्तर प्रदेश
प्रियंका ने कहा कि, एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या और अपहरण के मामलों में और हिंसक अपराधों के मामले में उप्र टॉप पर है. उप्र सरकार के दावों के ठीक उलट उत्तरप्रदेश में अपराधराज चरम पर है.
क्या कहते हैं आंकड़ें ?
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में से 28,046 रेप की घटनाएं थी जिनमें 28,153 पीड़िताएं हैं.
पिछले साल कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगाया गया था. उसने बताया कि, कुल पीड़िताओं में से 25,498 वयस्क और 2,655 नाबालिग हैं.
एनसीआरबी के गत वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में रेप के 32,033, 2018 में 33,356, 2017 में 32,559 और 2016 में 38,947 मामले थे.
पिछले साल रेप के सबसे ज्यादा 5,310 मामले राजस्थान में दर्ज किए गए. इसके बाद 2,769 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए थे.
शनिवार को इन राशियों का साथ देंगे ग्रह-नक्षत्र, धन और स्वास्थ्य लाभ के बनेंगे प्रबल योग