Thursday , January 2 2025

UP में सर्वाधिक टीकाकरण, 62 जिलों में शून्य केस, 24 घंटे में मिले 21 नए मरीज

लखनऊ। सीएम योगी (CM Yogi) की थ्री टी नीति के कारण ही आज प्रदेश में कोरोना (Corona) काबू में होता दिख रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का आंकड़ा 07 करोड़ 04 लाख के पार हो चुका है।

UP Cabinet Expansion: केंद्र की तरह योगी मंत्रिमंडल में भी जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधेगी सरकार, शामिल हो सकते ये सात चेहरे

यूपी में सर्वाधिक टीकाकरण

बता दें कि, अब तक 05 करोड़ 91 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

24 घंटे में मिले 21 नए मरीज

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 01 लाख 87 हजार 638 कोविड सैम्पल की जांच की गई। इस दौरान राज्य में 21 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

UP: 5 करोड़ की सहायता से चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय बनेगा विश्वविद्यालय: शिवपाल

62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 62 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 13 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

ये जिले हुए कोरोना मुक्त

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य में 23 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं। अमेठी, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, सीतापुर और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

Tokyo Paralympic:भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में जीता गोल्ड, PM ने दी बधाई

सूबे में रिकवरी दर 98.6 फीसदी

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही।

प्रदेश में 300 से कम हुई एक्टिव केस की संख्या

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 से भी कम रह गई है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 269 मरीज है।

यूपी में सात पीसीएस अफसरों के तबादले

अब तक राज्य में इतने लोग हुए संक्रमण मुक्त

बता दें कि, अब तक 07 करोड़ 21 लाख 45 हजार 554 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अब तक 16 लाख 86 हजार 182 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Check Also

Maha Kumbh 2025: एक बार में 100 साल के कल्पवास का फल, जानें महत्व और प्रयागराज के प्रमुख घाटों की पौराणिक कथाएं

Maha Kumbh 2025: कल्पवास क्या है? इसका महत्त्व क्या है और किन किन घाटों पर …