Saturday , April 27 2024

किसानों के मसीहा बने सीएम योगी

सीएम योगी ने प्रदेश के सालाना बजट से ज्यादा किसानों को दिया…. विभिन्न मदों में रिकार्ड छह लाख 80 हजार 708 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया गया..पिछली सरकारों की तुलना में कई गुना धनराशि किसानों को साढ़े चार साल में दी…पहली बार गन्ना किसानों को एक लाख 40 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया..रमाला, पिपराइच, मुण्डेरवा चीनी मिलों सहित 20 चीनी मिलों का आधुनिकीकरण और विस्तार किया…
किसान सम्मान निधि में ढाई लाख किसानों को साढ़े 32 हजार करोड़ दिए…. 433.86 लाख मीट्रिक टन अनाज की खरीद कर 78,23,357 किसानों को ₹78,000 करोड़ का भुगतान किया…

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 25 लाख से अधिक किसानों को 2,208 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दी..किसानों को तीन लाख 92 हजार करोड़ रुपए का फसली ऋण का भुगतान किया…36 हजार करोड़ रुपए से 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया…प्रदेश में 3.77 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता में बढ़ोत्तरी हुई…46 वर्षों से लंबित बाण सागर परियोजना को पूरा किया…

Check Also

आज पूर्वी दिल्ली में मेगा रोड शो के साथ सुनीता केजरीवाल की सियासी एंट्री

तिहाड़ में बंद मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में पत्नी सुनीता केजरीवाल की मेगा रोड शो के …