Friday , December 5 2025

श्रावण मास की पूर्णिमा पर साधना प्लस न्यूज़ के चैनल हेड बृजमोहन सिंह भगवान की आराधना में लीन

लखनऊ। कहते हैं न भगवान की भक्ति में जिसका एक बार मन लग जाता है उसका मन कहीं और नहीं लग सकता.

ऐसा ही कुछ साधना प्लस न्यूज के चैनल हेड बृजमोहन सिंह जी के साथ है जिन्हे बस दिल से भगवान की भक्ति करने का मौका चाहिए होता है.

चैनल हेड बृजमोहन सिंह भगवान की आराधना में लीन

जी हां आपको बता दें कि, आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जहां लोग छुट्टी का आनंद ले रहे थे वहीं पूर्णिमा और सावन के आखिरी दिन साधना प्लस न्यूज के चैनल हेड बृजमोहन सिंह नोएडा के प्रख्यात श्री लाल मंदिर में भगवान की आराधना में लीन रहे.

श्रावण मास में साधना प्लस के चैनल हेड ने किया रुद्राभिषेक

बहनों की खुशी के लिए भगवान भोले की पूजा अर्चना

इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन जहां बहनें भाई की सलामती की भगवान से प्रार्थना करती हैं. वहीं साधना प्लस न्यूज के चैनल हेड बृजमोहन सिंह जी अपनी 2 बहनों की खुशी के लिए भगवान भोले की पूजा करते रहे.

बृजमोहन जी अपने काम और भगवान की आस्था में लीन

दरअसल, बृजमोहन जी की शादी वर्ष 2016 मैं हुईं थी लेकीन 2 साल के भीतर ये रिश्ता नहीं चल पाया और तब से बृजमोहन जी अपना सारा समय अपने काम और भगवान की आस्था में व्यतीत करते हैं.

साधना टीवी बन गया विश्व का नंबर 1 भक्ति चैनल, दर्शकों को हार्दिक धन्यवाद

साधना टीवी विश्व का नंबर 1 भक्ति चैनल, 22 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर

भगवान की पूजा से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा

कहते हैं न जो इंसान भगवान की पूजा करता है वो इंसान कभी भी नकारात्मक नहीं हो सकता है जिसका परिणाम हम सबके सामने है.

आज 20 सालों से ज्यादा पत्रकारिता में अनुभव होने के बावजूद भी बृजमोहन जी एक सकारात्मक पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं.

कनाडा में फिर से गुलजार होने लगा Ceilis Hotel, कोरोना के चलते अभी तक था बंद

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …