कासगंज। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में कासगंज का नाम बदलकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया है.
उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
अब जल्द ही कासगंज जिला पंचायत जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेजेगी.
आपत्तिजनक बयान देकर फंसे CM भूपेश बघेल के पिता, दर्ज होगी FIR
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आया था प्रस्ताव
हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद कासगंज जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उनके नाम से जिले का नाम रखे जाने का प्रस्ताव आया.
स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा नाम
शनिवार 4 सितंबर को कासगंज जिला पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष रत्नेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
लखनऊ से आजमगढ़ पहुंचे अवनीश अवस्थी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण
कासगंज जिला पंचायत वॉर्ड संख्या 4 की सदस्य सितारा कश्यप ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि, जिला कासगंज का नाम बदलकर स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाए.
सदस्यों ने इस प्रस्ताव को बहुमत से पारित कर दिया. जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने जानकारी दी कि, कासगंज बोर्ड में पारित इस प्रस्ताव को अब उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा.
मायावती सरकार में भी बदला था कासगंज का नाम
बता दें कि, मायावती सरकार में उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज का गठन 17 अप्रैल 2008 को हुआ था. पहले यह एटा जिले का हिस्सा था. उस दौरान भी कासगंज जिले का नाम बदलकर कांशीराम नगर रखा गया था.
बिकरू कांड में बड़ी कार्रवाई, जय बाजपेई और प्रशांत शुक्ला पर लगा NSA
अखिलेश सरकार ने फिर जिले का नाम कासगंज रखा
बाद में वर्ष 2012 में सूबे की सरकार बदलने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कासगंज जिले का नाम कांशीराम नगर से बदलकर फिर से कासगंज कर दिया था.
एक बार फिर बदलेगा कासगंज का नाम
लेकिन अब एक बार फिर से कासगंज जिले का नाम बदलकर स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर रखे जाने की तैयारी हो रही है, जिसके बाद राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है.
संत तुलसीदास नगर नाम रखने की मांग कर रहे स्थानीय
कासगंज जिले का एक बार फिर से नाम बदलने का प्रस्ताव ऐसे समय पर पारित हुआ है, जब स्थानीय लोग कासगंज जिले का नाम बदलकर संत तुलसीदास नगर और भगवान वराह नगर रखने की मांग कर रहे हैं.
वहीं कासगंज जिले के स्थानीय निवासी और अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने कासगंज जिले का नाम बदलकर कल्याण सिंह के नाम पर रखने को लेकर कहा कि, सर्वसमाज में स्वर्गीय कल्याण सिंह एक सम्मानीय व्यक्ति के तौर पर हैं.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal
