Friday , December 5 2025

सीतापुर में पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- BJP सरकार का मतलब बहन-बेटियों की सुरक्षा

सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के सीतापुर में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बीजेपी के लिए वोटिंग की अपील की.

अखिलेश यादव का BJP पर हमला : कहा- किसानों पर जीप चढ़ाने वालों की जमानत कराने वालों की जनता जमानत जब्त कराएगी

पीएम ने बताया यूपी में बीजेपी सरकार होने का मतलब

पीएम मोदी ने इस दौरान बीजेपी का मतलब बताया. उन्होंने कहा कि, यूपी में बीजेपी सरकार होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल. पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता. बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा.

टीके को घर-घर पहुंचाने का काम हमने किया

पीएम मोदी ने कोरोना के दौरान सरकार ने मजबूती से काम किया. उन्होंने कहा, ”विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है. लेकिन भारत में बीजेपी सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है. तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे. ये काम हमने किया है.”

अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर बोला हमला : कहा- दूसरे चरण के मतदान के बाद सपा की बौखलाहट देखने को मिल रही

गरीबों के लिए बीजेपी सरकार काम कर रही

प्रधानमंत्री ने कहा कि, गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है. इस पूरे कालखंड में मेरा ये फोकस रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए, जिसमें उसके घर का चूल्हा न जले. गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …