नई दिल्ली। झारखंड स्थित जमेशदपुर में टाटा स्टील प्लांट के भीतर जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है और अफरातफरी का माहौल है. प्लांट में आग लगने और गैस रिसाव होने के बाद कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं ने थामा ‘AAP’ का दामन, संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला
आग इतनी तेज थी कि, बुझाने के लिए और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. यह घटना सुबह दस बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है. घटना आईएमएमएम कोक प्लांट के बैटरी नंबर 6 और 7 में हुई. इस घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए हैं.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मौके पर बड़ी संख्या में दमकल, स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियां और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में फैसला सुरक्षित, सर्वे का काम रहेगा जारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर किया ट्वीट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है. जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है.”
सिरसा में बिजली संकट को लेकर AAP का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री के घर का घेराव