Friday , November 7 2025

करूर भगदड़ विवाद गहराया, FIR में विजय पर पुलिस का आरोप सामने आया, कोर्ट में TVK ने दी सफाई

करूर भगदड़ मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक एक्टर और टीवीके प्रमुख की वजह से 41 लोगों की मौत हुई। वहीं टीवीके ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। जानें क्या क्या आरोप लगे हैं?

तमिलनाडु के करूर में एक्टर और राजनेता विजय की हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी, इस मामले की जांच चल रही है। इस मामले में दायर एफआईआर प्राथमिकी में पुलिस ने कहा है कि अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय द्वारा ‘जानबूझकर राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन’ करने के कारण रविवार शाम तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई। प्राथमिकी में कहा गया है कि रैली सुबह 9 बजे शुरू होनी थी और 11 बजे तक भारी भीड़ जमा हो गई थी।

Check Also

‘रामायण’ की शूर्पणखा अब कहां हैं? 38 साल बाद इतना बदल गया लुक, अब पहचानना हुआ मुश्किल

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम-सीता के अलावा रावण की बहन शूर्पणखा के किरदार ने …