Friday , November 7 2025

Kanpur Dehat: बिस्कुट फैक्ट्री में लिफ्ट हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजन मुवावजे और कार्यवाही की मांग पर अड़े

कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में स्थित ओमराज फूड फैक्ट्री में मंगलवार को एक भयंकर हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री की ओपन लिफ्ट में एक मजदूर फंस गया, जिसकी गर्दन लिफ्ट में फंसने से तड़पते-तड़पते मौत हो गई।

स्थानीय लोगों और मजदूरों के अनुसार, फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। मजदूरों को सुरक्षा किट भी प्रदान नहीं की गई थी, और मानक विहीन लिफ्ट को कंपनी संचालित कर रही थी। यही कारण रहा कि मजदूर फंसने के बाद बचाव संभव नहीं हो सका।

सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी और पुलिस पहुंचे। फंसे मजदूर को बाहर निकालने के लिए लिफ्ट को गैस कटर से काटा गया। हालांकि, तब तक मजदूर की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

हादसे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन गायब हो गया। मृतक के परिजन विशेष रूप से पिता, इकलौते बेटे की मौत से आहत हैं और लगातार रोते हुए मुवावजे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजन फैक्ट्री में लापरवाही को मौत का मुख्य कारण बता रहे हैं और मृतक मजदूर के हक के लिए आवाज उठा रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मृतक के परिजन को सांत्वना दी और मामले की जांच में तेजी लाने का आश्वासन दिया। इस हादसे ने न सिर्फ फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों की भी सख्त जरूरत को रेखांकित किया है।

बाइट – पीड़ित पिता:
“मेरे इकलौते बेटे की लापरवाही से जान चली गई। मैं चाहता हूँ कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और हमें न्याय मिले।”

Check Also

WPL 2026: दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने क्यों नहीं किया रिटेन? हेड कोच ने इसके पीछे की बड़ी वजह का किया खुलासा

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन से पहले होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन …