Friday , May 17 2024

लखीमपुर कांड के बाद बड़ा एक्शन! देर रात 12 IAS और 9 IPS का तबादला

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखीमपुर खीरी कांड के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए वहां के डीएम अरविंद चौरसिया को हटा दिया है. महेंद्र बहादुर सिंह को नया डीएम बनाया गया है.

यूपी एटीएस को मिली कामयाबी : मुस्लिम युवकों को हिंदू नाम देकर विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

इसके अलावा सरकार ने 12 IAS अफसरों और 9 IPS अफसरों का भी ट्रांसफर कर दिया है. जिन अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है उनमें कानपुर और आगरा रेंज के आईजी भी शामिल हैं। 

प्रकानपुर और आगरा रेंज के आईजी हटाए गए

ट्रांसफर लिस्‍ट के मुताबिक प्रशांत कुमार को कानपुर का नया आईजी बनाया गया है। इसके अलावा नचिकेता झा को आगरा के आईजी पद की जिम्‍मेदारी दी गई। कानपुर के आईजी रहे मोहित अग्रवाल अब आईजी टेक्निकल सर्विसेस होंगे।

सपा-सुभासपा का गठबंधन, मऊ की रैली में भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव, जानिए क्या कहा ?

जबकि आगरा के आईजी रहे नवीन अरोड़ा को आईजी बजट बनाया गया है। योगेश सिंह कमांडेंट पीएसी रायबरेली बनाए गए हैं तो डॉ.अरविंद भूषण एसपी टेक्निकल सर्विसेज। कमांडेंट पीएसी सीतापुर के पद पर संजय सिंह की तैनाती की गई है।

यूपी में 9 आईपीएस अफसरों के तबादले

➡राजेश कुमार श्रीवास्तव गाजियाबाद भेजे गए
➡सेनानायक 41वीं वाहिनी PAC गाजियाबाद
➡त्रिभुवन सिंह सेनानायक 30वीं वाहिनी गोंडा
➡शशिकांत एसपी लोकशिकायत पुलिस मुख्यालय
➡राम सेवक गौतम पुलिस उपायुक्त वाराणसी
➡अजीत कुमार सिन्हा एसपी कानपुर आउटर
➡अवधेश सिंह एसपी रेलवे गोरखपुर
➡पंकज कुमार पांडेय एसपी पुलिस मुख्यालय
➡श्री प्रकाश द्विवेदी एसपी UPPCL लखनऊ
➡अष्टभुजा प्रसाद सिंह SP पुलिस मुख्यालय

राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर से खुलेंगे सभी क्लास के स्कूल, छठ पूजा की भी इजाजत

यूपी में 10 IAS अफसरों के तबादले

  • आधी रात को 6 जिलों के डीएम बदले गए
  • आलोक सिंह ललितपुर के नये DM बने
  • चंद्रभूषण त्रिपाठी डीएम हमीरपुर बने
  • अरुण कुमार डीएम मऊ बने
  • शेषमणि पांडेय डीएम अमेठी बने
  • महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर के नये DM बने
  • अविनाश कृष्ण सिंह डीएम मैनपुरी बने

PPS ट्रांसफर लिस्ट यहां देखें

यूपी में लगातार हो रहे अफसरों के तबादले

पिछले कुछ दिनों से यूपी में लगातार आईपीएस अफसरों के तबादले हो रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में भी कुछ अफसरों के तबादले हुए थे। हालांकि पिछले एक महीने में यूपी में कई आईएएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं। इसके साथ ही रायबरेली, बहराइच और गोंडा समेत कई जिलों के 66 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले भी हाल ही में हुए थे।

पटना के गांधी मैदान बम ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, एक आरोपी रिहा, बाकी सभी दोषी करार

Check Also

आज रायबरेली में एक साथ रैली करेंगे प्रियंका, राहुल, अखिलेश और सोनिया गांधी

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए इंडिया गठबंधन जोर शोर से चुनाव प्रचार …